इस्लामियां कालेज में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

10BDN-54


बिल्सी। नगर के कोतवाली रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में आज बुधवार को शासन के निर्देश पर यहां छात्रों की एक वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा नौ-दस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनसंख्या विषय को लेकर वाद-विवाद किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र माथुर ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा जरुर लेना चाहिए। इससे छात्रों के अंदर छिपी झिझक दूर होती है। साथ ही उसके मानसिक विकास काफी तेज गति से होना शुरु हो जाता है। इस मौके धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार, आनंद कुमार, अरविंद, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।