बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गाँव बाँस बरौलिया में दलित समाज द्वारा आयोजित की गई सात दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारम्भ आज बुधवार को निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य ने भगवान बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि बौध्द कथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की शिक्षा देती है। इसलिए लोगों को बौध्द कथा का श्रवण जरुर करना चाहिए। इसके बाद अलीगढ़ से पधारीं धम्म चारिणी रुबी बौद्ध ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से परिचय कराते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने मध्य मार्ग बतलाया है। प्राणी हिंसा से दूर रहना,नशा इत्यादि से दूर रहना बतलाया। अम्बेडकर जी ने शिक्षा को महत्व दिया था। अम्बेडकर साहब का कहना था कि शिक्षित बनो संगठित रहो का नारा दिया। इस मौके पर आयोजक समिति सदस्य रामसेवक सागर, ओमपाल सागर, जुगेंद्र, मुन्नालाल, दरियाय, श्रीकृष्ण शाक्य, टिंकू शाक्य, हरिओम शाक्य, राममूर्ति मौर्य आदि मौजूद रहे।