बदायूँ । जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कार्यालय परिसर में शनिवार को एक ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 06 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। 1-डी0सी0एम0 टेक्सटाइल प्रा0लि0 के एच0आर0 डालचन्द्र ने 72 ट्रेनी आपरेटर पद पर चयन किया। 2-शिव शक्ति वॉयोटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री उदय सिंह ने 08 सेल्स ट्रेनी पद पर चयन किया। 3-न्यू एडवांस सिक्योरिटी प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री मुकेश कुमार शर्मा ने 23 सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया गया। 4-आई आई एफ एल समस्ता के एच0आर0 श्री ओमप्रकाश ने 23 सी0आर0ओ0 के पद पर चयन किया। 5-एस आई0एस0 देहरादून 08 सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया गया। 6-धनवर्षा वायोप्लांटेक प्रा0लि0 लखनऊ के एच0आर0 विनोद कुमार वर्मा 17 सेल्स मैन केपद पर चयन किया। इस मेले के अवसर पर सचिन कुमार िंसंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने मेले में आये तमाम बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए अधिक अवसर हैं। युवा अपनी योग्यता क्षमता और रूचि के अनुरूप नौकरियॉ प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करें। रोजगार मेला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के पी0पी0 सिंह, महेशपाल सिंह, प्रधान सहायक, संजय कुमार, व0सहा0, उदयपाल, क0सहा0, पवन कश्यप, क0सहा0, अरूण चौहान, च0व0क0 एवं सनी कुमार, सफाई कर्मी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। परवेज अली खॉ ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग भी की। इस मेले में 151 अभ्यर्थियो ंका चयन किया गया। जबकि लगभग 391 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।