डीपी यादव और शिवपाल की नजदीकियों से यूपी में राजनीतिक समीकरण बदल सकते
एटा। एटा में यदुकुल पुनर्जागरण मिशन द्वारा आयोजित ‘विशाल पुनर्जागरण रैली’ में मिशन के संरक्षक शिवपाल सिंह यादव एवं कई पूर्व विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के साथ पूर्व मंत्री डीपी यादव ने सम्मिलित होकर अपनों के बीच अपने मन की बात कही।
डीपी यादव ने कहा कि रैली में हज़ारों की संख्या में शामिल हुए नौजवान, किसान, महिलाएं और बुजुर्ग इस बात का प्रमाण हैं कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन बहुत तेज़ी से पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के हक़ की आवाज़ बनता जा रहा है। समाज की बेहतरी के लिए शुरू हुआ यह मिशन धीरे–धीरे एक आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। पिछड़ों के सामाजिक हक़ की लड़ाई के लिहाज़ से ये एक बहुत अच्छा संकेत है।

मैं मिशन के साथ पूरी ऊर्जा और कर्मठता के साथ जुड़े हुए सभी साथियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और आनेवाली 25 तारीख़ को संभल के कैलादेवी मैदान में आयोजित ‘विशाल पुनर्जागरण रैली’ में साथियों समेत अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह करता हूं।

