बदायूं । जनपद का नाम पूरे भारत में रोशन करने वाली नर्मदा परिक्रमा वासी एवं एक करोड़ वृक्ष संकल्प लेने वाली बदायूं निवासी शिप्रा पाठक जो वॉटर वुमन के नाम से विख्यात है, उन्होंने अपने जन्मदिवस पर पीताम्बरा पीठ माँ दतिया का पूजन दर्शन किया। दर्शन उपरांत एक नई परंपरा से को आरंभ करते हुए उन्होंने माँ के चरणो में एक पौधा अर्पित करते हुए मंदिर परिसर में रोपित किया। माँ से अपने एक करोड़ वृक्ष संकल्प को पूर्ण करने की शक्ति माँगी। माँ नर्मदा को अपना जीवन समर्पित करने वाली शिप्रा पाठक ने भारत की नदियों पर एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। उनके पंचतत्व फ़ाउंडेशन के अंतर्गत इस मिशन से ४ लाख लोग समस्त भारत से उनसे जुड़े हुए है जिनके सहयोग से वॉटर वुमन ने नर्मदा,शिप्रा,सरयू,गंगा,यमुना पर अब तक ७ लाख पौधे लगा दिए है। इसके साथ साथ उन्होंने नदियों के किनारों की कई पहाड़ियों को हरा भरा करने के लिए गोद लिया।इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए प्रति व्यक्ति को एक पौधा जीवन भर की सेवा करने का संकल्प दिलाते हुआ बांटा। माँ दतिया में उनकी विशेष आस्था है। अपने जन्मदिवस पर उन्होंने सपरिवार माँ दतिया के दर्शन,पूजन करके मंदिर परिसर को पौधे प्रदान किए तदुपरांत उन्होंने ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन करके माँ बेतवा नदी की आरती की।इस दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही।