आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियो का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी
बदायू। आज विकास भवन पर आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारियो का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन की बैठक परितोष की अध्यक्षता में आहूत की गई।
ऑउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी बैनर तले बैठक में मुख्य अतिथि बतौर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष बदायूं तथा उनके साथ ट्रेड यूनियन के मीडिया प्रभारी इंजी प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी मिशन के जिला मिशन प्रबंधन ब्लॉक मिशन प्रबंधन और कम्प्यूटर के समस्त कर्मचारी एक निर्धारित मानदेय पर कार्यरत उनका शासन से निर्धारित मानदेय का नियमित भुगतान न मिलने के कारण समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं ।इन सभी के लिए अत्यंत ही दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने कहा भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश पाल और कार्य वाहक अध्यक्ष जिले सिंह से इन कर्मचारियों के हितार्थ की बात नियमित जारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश पाल और प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष जिले सिंह संविदा कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में पूर्णतया सहयोग करने की बात तथा प्रांतीय अध्यक्ष शिव कुमार दुबे की बहाली के लिए शासन स्तर पर बात करने की बात कही है।
ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व ने मुझे निर्देश दिया है कि आप विकास भवन बदायूं पर संविदा कर्मचा रियों के धरने पर भागीदारी नियमित करते रहें।
मीडिया प्रभारी इंजी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा हम लगातार देख रहे हैं कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी अपने निर्धारित समय प्रातः 10:00 बजे से और शाम 5:00 बजे तक क्रमिक धरना स्थल पर शांति पूर्वक स्वास्थ्य मन से और विवेक से बैठे हुए हैं तथा जनपद स्तर पर अधिकारियों का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है। शर्मा ने कहा संविदा कर्मचारियों को मानक रूप में जो भी मानदेय निर्धारित हैं उनका सा समय भुगतान होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की लाभार्थियों को वितरण की जाने वाली सामग्री लाभार्थियों को बांटने के हेतु भंडार में उपलब्ध है।
क्रमिक अनशन के चलते लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा और पूरा पूरा शासन के कार्यों का पर असर पड़ रहा है अर्थात कार्य प्रगति शून्य है।
आज की अध्यक्षता करते हुए परितोष ने कहा आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी बैनर तले आज आठवें दिन शांति पूर्वक बिता चुके हैं। परितोष ने कहा प्रांतीय नेतृत्व कोई रणनीति बनाता है हम उनका अक्षरतय पूर्ण पालन करेंगे। उन्होंने कहा भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के नेतृत्व का पूर्ण तरह समर्थन और सहयोग मिल रहा है उनका संगठन बहुत ही प्रशंसनीय है। हम भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय,प्रांतीय और जनपद नेतृत्व कर्ता हमारा मार्गदर्शक है। हम जीवन पर्यंत उनके कृतज्ञ रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। आज के धरना स्थल पर प्रभाकर चंद्र, अमीर अहमद, राजेश कुमार ,शंकर शर्मा ,किरण लता ,संतोष कुमारी, नूर फातिमा ,शशि शर्मा, रजनी, सृष्टि राठौर, उषा सिंह, बबीता कुमारी, प्रियंका ,सीमा ,विजयपाल ,नरेंद्र कुमार, रजत वर्मा , खेमकरन,राजीव सिंह ,संजीव यादव, संजीव कुमार, राजकिशोर, राजेंद्र कुमार ,अंकित कुमार ,प्रवेश कुमार ,संजय कुमार, रामनरेश, दीपक ,अनुराग शर्मा, रवि चौहान ,विनोद कुमार ,रवि कुमार, सुधीर कुमार, कौशल उपाध्याय, देवेंद्र सिंह ,दिलशाद हुसैन, आफताब आलम ,राजेंद्र पाल ,राहुल पटेल, गुड्डू मौर्य, मोहम्मद नदीम, अजय प्रसाद, वीरेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार ,रजनीश कुमार, ओम सिंह, नायब सिंह, राहुल कुमार, प्रकाश, अमन कुमार, अवनीश कुमार, परितोष ,आदेश कुमार, राजकिशोर, कुमार सेन, आदि उपस्थित रहे।