न्यूरिया। नगर पंचायत में स्टेशन मार्ग पर नूरी मस्जिद के निकट 250 क्षमता वाला बिधुत ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिससे मोहल्ला मोहम्मद यार व खब्बा पुर को सप्लाई दी जाती थी भार अधिक होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर खराब रहता था मोहल्ले वाले बहुत परेशान थे उन्होंने काफी प्रयास करके11000 क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर मंजूर करवाया था ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए 2 वर्ष पूर्व पहले यहां पिलन्थ लग गया था वहीं पर आज 11000 क्षमता का बिधुत ट्रांसफार्मर रखा गया है हालांकि बिजली के तार पडने मे कुछ लोग इतराज कर रहे थे बाद में एसडीओ ने उनको समझा कर कार्य चालू किया नगर के मोहल्ला मोहम्मद यार व खब्बापुर के लोगों ने राहत की सांस ली न्यूरिया के अवर अभियंता गौरव कुमार सागर ने बताया कि रखा गया 11000 क्षमता का विद्युत देर रात तक चालू हो जाएगा इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ नीरज कुमार न्यूरिया के अवर अभियंता गौरव कुमार सागर सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद व मोहल्ले वासी उपस्थित थे रिजवान खान