बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु आज 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं निकट रोडवेज बस स्टैंड के पास प्रातः 09ः00 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार हेतु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक फिजीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व मनोचिकित्सक सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। मेले में विभिन्न प्रकार की जांच को वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, यौन रोगों की निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में स्वास्थ्य योजनाओं का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।