बार एसोसिएशन से वर्षों पुराना नाता है : बी एल वर्मा

बदायूं ।वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय अनिल कुमार शर्मा की स्मृति में बने कक्ष का लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया। वहीं उन्होंने इस मौके पर अपनी राज्यसभा निधि से जिला बार एसोसिएशन के विकास के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में केंद्रीय पूर्वोत्तर सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा,नगर विधायक महेश चंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंच कर स्वर्गीय अनिल कुमार शर्मा की स्मृति में बने कक्ष का लोकार्पण किया इस दौरान जिला बार अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर,महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बार एसोसिएशन से उनका बषो पुराना नाता है पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बदायूं के राजनीतिक पुरोधा स्वर्गीय कृष्ण स्वरूप बैस्य के समय उनके सानिध्य में अक्सर किसी न किसी के साथ बार में बैठकर चर्चा करने की यादें ताजा की स्वागत और सम्मान से गदगद हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बार एसोसिएशन के विकास के लिए राज्यसभा निधि से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है .
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप कुमार मिश्रा के अथक प्रयास के चलते इसी कार्यकाल में महेश चंद्र गुप्ता ने विधायक निधि से टीन शेड़ के लिए दस लाख रुपए, शिक्षक विधायक जयपाल सिंह व्यस्त ने अपनी एमएलसी निधि से तीन लाख रुपये, बागीश पाठक एमएलसी ने अपनी निधि से पांच लाख रूपये, तथा पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने संपूर्ण पुस्तकालय बनवाने की घोषणा की थी जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है
कार्यक्रम में पूर्व महासचिव बृजेश शर्मा, कृष्ण अबतार गुप्ता, पूर्व सचिव विवेक शर्मा, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, सुधीर कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल गुप्ता, राकेश सक्सेना, देवेंद्र गुप्ता,नरेश राजपूत, अमित गौड़, भानु प्रताप, नजमा बी, भावना शर्मा, बादाम सिंह यादव, जितेंद्र बर्मा, यतेंद्र यादव, धर्मेंद्र भदोरिया, तापस सक्सेना, रतीभान सिंह, इमरान हुसैन, याकूब, समेत काफी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया
कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने किया


