मदर एथीना स्कूल में ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कार्य क्रमों का आयोजन ‘हिंदी सप्ताह’ मनाकर किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता, कहानी लेखन, काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा एवं भाषा के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया। आज समापन के अवसर पर विद्यार्थियों ने मातृभाषा हिंदी के महत्व और जीवन में उसके अभिप्रयोग की अनिवार्यता के विषय में भी ज्ञान प्रदान किया। छोटे-छोटे बच्चाें ने सुंदर काव्य पाठ से मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हिंदी हमारे देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा के साथ-साथ हमारी राजभाषा एवं मातृभाषा भी है। हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए। अतएव हमें हिंदी के गौरव एवं सम्मान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।