नगदी समेत कीमती जेवर लेकर हुए फरार बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में बीती रविवार की रात छत से उतर कर घर में घुसे चोरों ने गृह स्वामी को नंशा सुंघाकर कमरे में रखी नगदी और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। गांव में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी हलवाई गुफरान फरीदी पुत्र उस्मान फरीदी अपने घर में हलवाई की दुकान करते है। बीती रात वह दुकान बंद करके घर के बरामदे में सोने चले गए। साथ ही परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए। रात में छत से आए चोरों ने सबसे पहले गुफरान फरीदी और उनकी पत्नी नाजमा बेगम को चारपाई पर सोते हुए नंशा सुंघा दिया। जिससे वह नशे की हालत में बेहोश होकर सो गए। तभी चोरों ने ऊपरी मंजिल के दो कमरों की बाहर से दरबाजा बंद कर दिया। और नीचे कमरे रखे बक्सा को निकाल कर छत पर ले गए और जिसमें रखी करीब तीन हजार रुपए की नगदी और पांच सोने की अंगूठी, लोकेट, झुमकी, टीका आदि जेवरातों को लेकर चोर फरार हो गए। जब सुबह देखा तो बक्सा छत पर पड़ा देखा तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना के कई घंटे बाद पंहुची पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई है। वहीं गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि पुलिस रात्रिगश्त को बहुत कम आती है। जिसके कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।