बिल्सी। थाना इस्लामनगर से स्थानांतरण होकर आएं कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने आज सोमवार को यहां पंहुच कर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञात रहे कि बीती रविवार की देर रात एसएसपी संकल्प शर्मा ने यहां तैनात कोतवाल धमेंद्र कुमार गुप्ता को एसओजी प्रभारी बनाया है। साथ ही इस्लामनगर में तैनात कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी को बिल्सी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। आज सोमवार की सुबह उन्होने यहां पंहुच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने बताया कि क्षेत्र में होने वाले अपराधों को अंकुश लगाते हुए जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। ताकि जनता पुलिस के प्रति अपनी सोच को बदल सके। इससे पहले तत्कालीन कोतवाल डीके गुप्ता को यहां स्टाफ ने उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजसिंह, कृपाल सिंह, रामनरेश, अवधेश कुमार, पूनम यादव, गंगासिंह, महेश सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।