बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र व छात्राएँ सफ़लता के सोपानो पर चढते चले जा रहे हैं।अभी एक सप्ताह पूर्व ही स्कूल के छः बच्चे राज्य स्तर पर वाराणसी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर आए लौटे थे के तभी स्कूल से सब-जूनियर खिलाड़ी विनायक श्रीवास्तव व मोज़िज़ के सेपकटाकरा की राष्ट्रीय टीम में चयन की सूचना आयी।जिसको सुनकर पूरा स्कूल प्रफुल्लित हो गया।गर्व की बात है कि बदायूँ से पहली बार सेपकटाकरा की राष्ट्रीय टीम में छात्रों का चयन हुआ है।इन दोनो खिलाड़ियों का फ़िटस्टार्ट कम्पनी के प्रबंध निदेशक जसकीरत सिंह जौहर ने भी उत्साहवर्धन किया।यह दोनो खिलाड़ी अब दिनांक 03 अकटूबर से 07 अकटूबर तक बालागवि (कर्नाटक) में चलने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने कोच श्री लकी के साथ प्रतिभाग करेंगे।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को बधाई दी।