बिल्सी। नगर में माघ माह के उपलक्ष्य में निकलने वाला संकीर्तन मंडल का आज सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त में बिजलीघर मंदिर पर ने यहां संकीर्तन मंडल का जोरदार स्वागत किया। बाद में यहां बाबा के भक्त भानुप्रताप सिंह तोमर, कुंवरपाल शर्मा एवं महीपाल सिंह ने विशाल भंडारा भी आयोजित कराया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इसमें में हरीराम शाक्य, पप्पू शाक्य, गिरीश कुमार, अजय कुमार, प्रेमपाल सिंह, मंगलीराम, तेजपाल, पप्पू, मनोज कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। वही नगर के मोहल्ला संख्या दो में डॉ प्रवीण कुमार माहेश्वरी के आवास पर भी संकीर्तन मंडल का स्वागत कर जलपान कराकर पुण्य लूटने का काम किया। इधर तहसील क्षेत्र के गांव सतेती गजा पट्टी में मुख्य बजरंग कीर्तन मंडल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका गांव के मुकेश तोमर, विपिन शर्मा, वीरेश कुमार, विक्रम कुमार, अशोक, लालू आदि भक्तों ने उनका स्वागत कर अल्पाहार कराया।