उझानी में हाइवे पर सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर एक स्कूल के समीप सडक किनारे युवक का शव पड़े होने से लोगों में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और आलाअधिकारियों को अवगत कराया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया । शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस युवक के शव की शिनाख्त में सरगर्मी से जुटी हुई है।

सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर विमला हरि भगवान इंटर कालेज के समीप सड़क किनारे बजरी पर एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़े देख राहगीरों व ग्रामीणों की भीड जुट गई । सडक किनारे शव पड़े होने से सनसनी फैल गई । सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना मिलने पर उझानी प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी । सूचना पर पहुंचे सीओ शक्ति सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया । मृतक युवक काली शर्ट, नीली जींस पहने हुए है । पुलिस को मृतक युवक की तलाशी में कोई पहचान पत्र नहीं मिला है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस युवक के शव की शिनाख्त में सरगर्मी से जुटी है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed