बिल्सी ।काव्य कुंभ की सफलता के बाद अब बदायूं में नवम्बर माह में एक भव्य काव्य कुंभ का आयोजन बदायूं की टीम करने जा रही है जिसकी बैठक शैलेन्द्र देव मिश्रा के आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर सुरेन्द्र नाज ने की | नाज ने कहा कि बदायूं फिर एक बार इतिहास लिखने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे लगातार 24 घंटे चलने वाला यह द्वितीय कार्यक्रम होगा जिसमें बदायूं के साहित्यकार संयोजक की भूमिका में रहेंगे | वरिष्ठ साहित्यकार सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सभी साहित्यकारों के लिए कार्यक्रम में ठहरने ,खाने पीने और सम्मान की उचित व्यवस्था की जायेगी जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित हो सके बीच में कोई व्यवधान ना हो इसके लिए टीम गठित कर दी जायेगी | शायर शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि यह हम सबका दूसरा कार्यक्रम है इससे पहले बिल्सी में ऐसा कार्यक्रम कर चुके हैं जिसमें 18 राज्यों के लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की थी इस अधिक से अधिक लोगों के आने की संभावना है पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं जिससे एक सूची बन सकें और उन लोगों की सही व्यवस्था हो सकेगी| कार्यक्रम में अचिन मासूम , हर्षवर्धन मिश्रा ,हर गोविद पाठक ,विष्णु असावा को सभी साहित्यकारों के पंजीकरण के लिए नियुक्त किया गया है साथ ही षटवदन शंखधार को इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है जिससे सभी लोगों तक सभी सूचनाएं पहुंच सकें |