आगरा। एक गांव में प्रेमी जोड़े के मुंह में कालिख पोतकर उन्हें जूतों की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकालने की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार की है,असल में, जाखा गांव निवासी 20 वर्षीय महिला शादीशुदा है और एक महीने पहले अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. महिला की उसके ससुराल वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद महिला अचानक शुक्रवार की सुबह अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई. महिला को उसके प्रेमी के साथ देख उसके पति और ससुराल वालों ने आपा खो दिया, इसके बाद प्रेमी जोड़े को जूतों की माला पहनाई गई और पूरे गांव में दोनों का जुलूस निकाला गया. पुलिस ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में महिला का पति भी शामिल है.