बदायूँ: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में डीएम चौराहे पर जन जागरूकता अभियान चलाया। रविवार को दोपहर में एनएसएस और एनसीसी के सभी छात्र छात्रा रानी लक्ष्मीबाई के निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल के पास एकत्रित हुए और डीएम आवास, विकास भवन, मंडी, कचहरी एवं संतोष तिराहा की ओर से आने जाने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का के लिए निवेदन किया। यातायात नियमों से संबंधित विविध प्रकार के नारे लिखे हुए तख्तियों को लेकर रैली भी निकाली।मोटरसाइकिल पर बैठे तीन सवारियों को रोककर समझाया तथा ऑटो में क्षमता से अधिक बैठी सवारियों को उतार कर यातायात के नियमों से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व बेस्ट कैंपर मोहित मिश्रा एवं रुचि द्विवेदी ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में अभिषेक यादव,शिवम यादव, मोनिका,पारुल तोमर,रूपलमान सिंह,वैष्णवी गुप्ता, रितिका, आशा, दाताराम,प्रदीप यादव, विवेक यादव,एकता, सिद्धि परमार, समीक्षा यादव, गोविंद शर्मा, अंकित मौर्य, सनी यादव,नरगिस खान,अंशुल कुमार,मनी प्रताप सिंह,सूरज,मो आलिम,सुमित यादव,अमोल शाक्य, देवांश,राजकुमार, प्रशांत आदि प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।