बदायूं में आठवां जीएस हीरो कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु, पहले दिन अमुपम जिम्मी की टीम विजेता रही
बदायूं ।बदायूं के स्पोटर्स स्टेडियम में आज आठवां जीएस हीरो कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हो गया। इसमें चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें राघव एक्सट्रीम, अनमोल हीरो स्योर, सार्थक एक्सपल्स और अनुपम जिम्मी टेस्टनी की टीमें शामिल हैं।

आज पहला मैच सार्थक एक्सपल्स और अनुपम टैस्टनी के बीच खेला गया। जिसमें अनुपम टैस्टनी ने क्रिकेट मैच जीत लिया।
जीएस हीरो के मालिक अनमोल गुप्ता उर्फ मिक्की ने बताया की यह टूर्नामेंट हीरो कंपनी की तरफ से हर वर्ष कराया जाता है। हीरो के कर्मचारी ही मैच में खेलते हैं। जीतने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया जाता है।
