बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय कैंप मिशन शक्ति को समर्पित रहा तथा तृतीय एक दिवसीय कैंप सड़क सुरक्षा आत्म रक्षा पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को यातायात के नियम तथा सड़क सुरक्षा से आत्मरक्षा कैसे होती है और कैसे हो सकती है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वयं सेवकों को यह भी स्पष्ट किया कि जब हम सड़क पर वाहन लेकर चलते हैं तो अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का भी हम पर दायित्व होता है। स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी प्रदान की गई। सड़क दुर्घटना में काफी संख्या में लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने जनजागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खान, डॉ डॉली, डॉ सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा, शालिनी, राधा, महेश गौतम, राजपाल, राम प्रताप, गौरव शाक्य, नंदिनी, तान्या शर्मा, उमेश यादव, अरुण यादव, दीक्षा तिवारी, ड्यूटी, सोनी चौहान, सोनल वर्मा, अर्जुन कुमार, पुष्पेंद्र पाल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।