सहसवान । चरस तस्करों पर पुलिस का कहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर मे मारा छापा पुलिस से घिरा देख चरस तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग भारी मात्रा मे गाँजा वर्जिन पेपर तमंचा कारतूस बरामद दो आरोपियों को लिया हिरासत मे एक फरार । कोतवाल पंकज लावानिया को रात्रि गस्त के दोरान मुखविर से सूचना मिली कि मो0 पाठानटोला बाल्मीकि बस्ती पुराने कोल्डस्टोर के पास कुछ बदमाश हथियारों से लेस होकर गांझा बेच रहे है । कोतवाल पंकज लावानिया ने सीओ रामकरन के निर्देशन मे टीम गठित कर चरस तस्कर ईरफान के घर छापा मारा और बदमाशों ललकारा पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस फायरिंग शुरू कर दी जिससे कई पुलिस कर्मी घायल होने से बच गए । पुलिस ने इरफान पुत्र मुशर्रफ ,युसुफ पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों चरस तस्करों की तलाशी के दोरान पुलिस ने इरफान से एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर कारतूस एक पलास्टिक की थेली से सात सौ ग्राम गाँजा युसुफ से तीन सौ पंद्रह बोर के दो जिंदा कारतूस सतासी पलास्टिक के पेकेट जिसमे करीब पाँच सौ ग्राम गाँजा भरा हुआ था ।जबकि तीसरा अभियुक्त मोहसिन पुत्र यूसुफ अधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । पुलिस ने तीनों अभियुक्तों इरफान पुत्र मुशर्रफ ,युसुफ पुत्र दिलशाद ,मोहसिन पुत्र युसुफ के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर युसुफ और इरफान को जेल भेज दिया । मोहसिन की तलाश मे पुलिस दबिशे दे रही है । बता दें दरगाह के आस पास रखे खोखों मे ये चरस का कारोबार काफी समय से फल फूल रहा है । सूत्रों की माने तो कुछ नए नवेले पुलिस कर्मी अधिकारियों की आँखों मे धूल झोंककर मोटी रकम लेकर इस कारोबार को चालबाते है जिसके चलते इस पवित्र स्थान दरगाह के आसपास कई वर्षों चरस का कारोबार जमकर फलफूल रहा । सबसे ज्यादा इसका शिकार युवा वर्ग हो रहा है । और हद तब हो गई कि चरस का कारोबारी मोहसिन नए नवेले पुलिस कर्मियों को हफ्ता देने के साथ ही शराब और मुर्गे की भी व्यवस्था शाम ढलते ही करा देता है । और अपनी कार पर ये चरस तस्कर आगे प्रेस और पीछे पुलिस लिखकर घूमता है जिसे कभी पुलिस कर्मीयो ने नहीं रोका समाज सेवियो ने मांग की है कि जल्द दरगाह के आसपास से चरस कारोवारियों को खदेड़ा जाये ।