शादी के फोटोशूट के दौरान दूल्हे ने कैमरामैन को जड़ा जोर का थप्पड़
नई दिल्ली।सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के फोटोशूट के दौरान दूल्हे ने कैमरामैन को जोर का थप्पड़ जड़ दिया. यह देखकर दुल्हन हंसते-हसंते स्टेज पर ही लोट-पोट हो गई. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है.
दरअसल, यह वीडियो एक सामान्य शादी के दौरान का है. जब स्टेज पर कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन की फोटो खींच रहा था. फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर दुल्हन के नजदीक आ कर उसके चेहरे को पकड़कर पोज बताने लगा. तभी बगल में खड़े दूल्हे को गुस्सा आ गया. उसने बिना कुछ सोचे-समझे फोटोग्राफर को एक जोर का तमाचा जड़ दिया. इतने में दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी और वह इस कदर लोट-पोट हो गई कि स्टेज पर ही गिर गई. वीडियो में दुल्हन को इस तरह हंसता हुए देख लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शनइस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 42.7 k लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो पर एक से एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने दूल्हे के बर्ताव को बुरा बताया, तो कोई इसे दुल्हन का दुल्हे के ऊपर प्रैंक बता रहे हैं.
