विहिप ने अखंड भारत दिवस धूमधाम से मनाया
बदायूं।विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल ने इस बार बदायूं की सभी प्रखंडों में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया गया ।अखंड भारत यात्रा सभी प्रखंडों से शुरुआत होकर मोटरसाइकिल से हाथो में तिरंगा एवं भगवा ध्वज लेकर बदायूं भामाशाह चौक से प्रारंभ होकर इंद्रा चौक,दिनेश चौक,खैराती चौक, से पुरानी चुंगी होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर सम्पन्न हुई। अखंड भारत माता का पूजन करने के साथ ही सभी को भारत विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया । विहिप के विभाग संगठन मंत्री रामाशंकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए समाज को बताने का प्रयास होगा की हम स्वाधीन तो है परंतु स्वतंत्र नहीं। स्वदेशी, स्वावलंबन और सहकारिता के आधार पर देश को आगे ले जाते हुए परम वैभव पर पहुंचाने का प्रयास करना होगा, तभी सही मायने में हम स्वतंत्र होंगे।विहिप के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में संपूर्ण समाज के लाखों लोगों ने बलिदान दिए। अंग्रेजों ने शिक्षा, संस्कृति, परंपरा व अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास किया। विभाजन की विभीषिका अत्यंत दुखद थी। हम उस विभीषिका से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि भारत अखंड होना चाहिए। हिंदुओं की आबादी कम नहीं होनी चाहिए। हिंदू बहुमत में रहेगा तभी भारत की परंपरा, संविधान व संस्कृति की रक्षा हो सकेगी और देश सुरक्षित रह सकेगा। जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा विहिप प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाती है। अखंड भारत में आज के अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका आता है। पिछले 300 वर्षों में आठ बार भारत को खंडित किया गया। आज हिंदुस्तान की धरती पर रहकर ही कुछ लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनसे यह संकेत मिल रहे हैं कि वे भारत के कई और टुकड़े करने के मंसूबे पाल रहे हैं। सीधे शब्दों में देश में गृहयुद्ध की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके इन बयानों को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि भारत विभाजन का रास्ता ऐसे ही बयानों से शुरु हुआ था।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष रोहित सिंह , जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा , संपर्क प्रमुख अरविंद गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल ,सह जिला मंत्री नरेंद्र मथुरिया , सह जिला मंत्री हरिओम पाठक, सह जिला मंत्री हिमालयन अग्रवाल ,सह जिला मंत्री अमित सक्सेना, सह जिला मंत्री राजेश बाबू , जिला मठ मंदिर प्रमुख राजीव जौहरी, जिला सेवा प्रमुख नीरज कोचर, सह जिला सेवा प्रमुख घनश्यामदास , जिला धर्म प्रसार प्रमुख डॉ सुशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष भारतीय गौवंश रक्षण धनपाल मौर्य , जिला मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती सीमा रानी मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी मयूर गुप्ता ने दी ।