बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा,ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह के साथ जिला महिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया। डीएम ने वैक्सीनेशन के लिए कम लाभार्थियों के आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी लाभाथियों को फोन करके वैक्सीनेशन कराया जाए, जिससे शतप्रतिशत टीकाकरण हो सके। डीएम ने मरीजों से उनका हाल पूछा एवं निर्देश दिए कि कोरोना टीकाकरण गाइडलाइन्स के अनुसार ही होना चाहिए। इसमें कतई लापरवाही न हो, साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है। जिला महिला चिकित्सालय में 41 पुरुषों एवं 18 महिलाओं कुल 59, राजकीय मेडीकल काॅलेज में 36 पुरुषों एवं 20 महिलाओं कुल 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बियापुर में 21 पुरुषों एवं 134 महिलाओं कुल 155, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसफपुर में 07 पुरुषों एवं 62 महिलाओं कुल 69, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दातागंज में 10 पुरुषों एवं 71 महिलाओं कुल 81, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दहगवां में 12 पुरुषों एवं 155 महिलाओं कुल 167, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याऊँ में 03 पुरुषों एवं 56 महिलाओं कुल 59, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान में 04 पुरुषों एवं 58 महिलाओं कुल 62, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी में 24 पुरुषों एवं 162 महिलाओं कुल 186 सहित इन 09 स्थानों पर 894 लाभार्थियों के सापेक्ष 158 पुरुषों एवं 736 महिलाओं कुल 779 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।