उझानी।नगर में बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में चोरों ने एक व्यापारी के गल्ला गोदाम को निशाना बनाते हुए उसमें रखे मक्का के कटटे चुरा लिये जिससे व्यापारी को लाखो रूपये का नुकसान हुआ है।व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गुरुवार की रात्रि नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज में रहने वाले रोहताश गुप्ता की नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में गल्ला खरीदने की आढ़त है।गल्ला खरीदकर वह गल्ला गोदाम में रख देते हैं।बीती रात चोरो ने रोहताश के गल्ला गोदाम से करीब 200 कटटा मक्का के चुरा लिये।रोहताश गुप्ता ने जब गोदाम देखा तो उसका शटर कटा देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई तो देखा कि गोदाम से 200 कटटा मक्का चोर चुरा ले गए है।गोदाम के पास ही बनी पुलिया के नीचे चोर आठ-दस कटटा मक्का के डालकर छोड़ गये।रोहताश ने अज्ञात चोरो के खिलाफ गल्ला गोदाम में हुई चोरी की तहरीर थाने में दी है।