वज़ीरगंज। युवा खेल समिति के अध्यक्ष पं. देवेश शंखधार ने बताया कि मेघा चित्रांश की स्मृति में आने वाली 7 और 8 फरवरी को नगर वज़ीरगंज के बड़े ग्राउंड में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की कोई आयु सीमा नहीं है। कोई भी युवा खिलाड़ी सीधा ग्राउंड में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। वहीं युवा खेल समिति के महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ के अलावा 200 और 800 मीटर दौड़ का फाइनल 7 फरवरी को कराया जायगा। वहीं 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ का फाइनल 8 फरवरी को होगा। प्रतियोगिताओं का आरंभ 7 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से होगा, लेकिन खिलाड़ियों को सुबह 9 से 10 बजे तक पहुंच कर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। और बताया कि 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ में सिर्फ वजीरगंज ब्लॉक के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं 1600 मीटर दौड़ में वजीरगंज ब्लॉक के अलावा पूरे जनपद बदायूं के युवा भाग ले सकते हैं। विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड, प्रमाण पत्र, मेडल और नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दिया जाएगा। खिलाड़ी प्रतियोगिता संबंधी जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष सुमित राघव और सचिव निर्मित गुप्ता के इन मोबाइल नंबरों 7298156026, 8057535919 से प्राप्त कर सकते हैं।