बदायूं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दिनेश सक्सेना जिलाध्यक्ष के निधन पर अपना शोक सम्मान प्रकट करती है। दिनेश सक्सेना बहुत मधुर सरल स्वभाव के व्यक्ति थे सेवा भाव उनके अंदर कूट कूट कर भरा हुआ था वह अपनी व्यवहार कुशलता के कारण ग्राम प्रधान भी रहे और उनके अनुज जिला पंचायत सदस्य हुए थे उनके मृदुल स्वभाव के कारण जिला समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता बनवारी सिंह एवं विधायक आशुतोष मौर्या उनसे बहुत स्नेह रखते व करते थे, अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने इस समाज में बहुत चेतना पैदा की और समय-समय पर लोगों की आर्थिक सहायता भी की उनके सहयोग उनके योगदान के लिए हम सब उनके आभारी और ऋणी रहेंगे ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार एवं स्नेही जनों को किस करुण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। दिनेश चंद्र सक्सेना, अर्वन कोऑपरेटिव बैंक बदायू के डायरेक्टर, एवं विज्ञानंद रामनरायन कालेज के प्रबंधक भी रहे