रोजगार मेले में हुआ 131 अभ्यर्थियों का चयन

DCN_4777
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूं।जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ की ओर से शुक्रवार को सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू परिसर में एक ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
ब्राईट फयूचर ऑरगोनिक प्रा0लि0 लखनऊ के एच0आर0 शिवकुमार ने 30 सेल्स ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का चयन किया। डी0सी0एम0 टेक्सटाइल प्रा0लि0 के एच0आर0 डालचन्द्र ने 37 ट्रेनी आपरेटर पद पर चयन किया। शिव शक्ति वॉयोटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 राहुल पटेल ने 10 सेल्स ट्रेनी पद पर चयन किया। न्यू एडवांस सिक्योरिटी प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री रितेश उपाध्याय ने 30 सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया गया। जेनेवा क्राप्स साइंस प्रा0लि0 अलीगढ के एच0आर0 श्री फरहान इलाही ने 24 सैल्स रिप्रीजैनटेटिव के पद पर चयन किया। इस मेले के अवसर पर श्री  सचिन कुमार िंसंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने मेले में आये तमाम बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए अधिक अवसर हैं। युवा अपनी योग्यता क्षमता और रूचि के अनुरूप नौकरियॉ प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करें। रोजगार मेला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जो युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के श्री पी0पी0 सिंह, महेशपाल सिंह, प्रधान सहायक, संजय कुमार, व0सहा0, उदयपाल, क0सहा0, पवन कश्यप, क0सहा0, अरूण चौहान, च0व0क0 एवं सनी कुमार, सफाई कर्मी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। परवेज अली खॉ ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग भी की। इस मेले में 131 अभ्यर्थियो ंका चयन किया गया। जबकि लगभग 297 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights