उझानी में बुध बाजार में उमड़ी भीड़ को देख दुकानदारों के उड़े होश
उझानी।नगर के रामलीला ग्राउन्ड में आज बुध बाजार हर हफ्ते बुध के दिन लगातार तीन हफ्ते से लगता आ रहा है।नगर में बुध बाजार बदायूं में लग रहे इतवार बाजार की तर्ज पर लगाया गया है।बुध बाजार में दूर-दूर से आकर दुकानदारों ने अपनी दुकामें लगाई हैं।बाजार लगने पर खरीदारी करने आसपास के गांव व शहर के महिला,पुरूष व बच्चे पहुंच रहे हैं।
बुधवार को नगर के मौहल्ला भदवारगंज के रामलीला ग्राउन्ड में हाथरस से आये ठेकेदार एस०के० अरोरा बुध बाजार लगवा रहे हैं।ठेकेदार ने बताया कि बाजार में करीब डेढ़ सौ दुकानदारों ने अपनी हर सामान की दुकाने लगाई हैं।बुध बाजार में पैंट,शर्ट,जींस,जैकेट,मैक्सी,सूट,चादर,छोटे बच्चो के कपड़े,ज्वैलरी,जूते,चप्पल,बैल्ट,पैरदान,प्लास्टिक का सामान,महिलाओ का सामान,बच्चों के खेल,खिलौने आदि सभी प्रकार के कपड़ो व अन्य सामान की दुकाने बाजार में लगी हुई हैं।नगर में बुध बाजार लगे होने की खबर सुनते ही सैकड़ो लोग महिला,पुरूष व बच्चे खरीदारी करने को बाजार में उमड़ पड़े और जमकर खरीदारी की।ठेकेदार ने बताया कि रामलीला ग्राउन्ड बुध बाजार में सहावर,शाहदाबाद,हाथरस,कासगंज,अलीगढ़,बदायूं व नगर के दुकानदारो ने अपनी दुकानें लगाई हैं।बुध बाजार में सैकड़ो महिला,पुरूष व बच्चे खरीदारी करने को उमड़ पड़े।बुध बाजार नगर में लगने की चर्चा दूर-दूर गांव में भी फैल गई है और शहर के अलावा गांव,देहात से भी लोग बुध बाजार से खरीदारी करने को आ रहे हैं वहीं बुध बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों ने बताया कि बाजार की अपेक्षा बुध बाजार में सस्ता सामान मिल रहा है इसलिए वह बुध बाजार में आकर खरीदारी कर रहे हैं।
