एसडीओ को सौंपा ज्ञापन,कार्य बंद की दी धमकी बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढंडूमर में बीते दिन बिजली विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीजी टू मनोज कुमार के नेतृत्व में कनेक्शन काटने गई टीम के साथ गांव के कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। जिसके बाद बिजली कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। मगर 24 घंटे बीते जाने के बाद किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी न होने पर आज बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ केके गंगवार को एक ज्ञापन सौंपकर कार्य बंद किए जाने की धमकी दी है। ज्ञात रहे कि बीते मंगलवार को क्षेत्र के गांव बिजली विभाग की टीम क्षेत्र के गांव ढंडूमर में बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए गई। जैसे ही टीम ने गांव लोगों के कनेक्शन काटने को लेकर पोल पर चढ़े तो यहां मिले कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारु हो गए। साथ ही सरकारी अभिलेखों फाड़ दिया। आनन-फानन में टीम ने इसकी कोतवाली पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु दी। मगर 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी न होने पर आज कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने 24 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर बिजली का काम बंद करने की धमकी दी है। इस मौके पर मनोज कुमार, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, देवकी नंदन, मुनीश कुमार, कुंवर पाल, आकाश, सुगर सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, अमर सिंह, प्रेमपाल, मंगली राम, सत्यपाल, अशोक, चेतराम, विक्रम सिंह, कौशल कुमार, प्रभाकर, बाबूराम, तेजपाल, ग्रीश, संजय, गणेश कुमार, सूरज पाल, अजीत सिंह, सोहन पाल, विवेक माथुर, सुधीर सिंह, राकेश कुमार, मोहम्मद यासीन, अर्जन सिंह आदि मौजूद रहे।