सरसो के खेत में मिला युवक का शव,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Image 2021-02-03 at 5.22.51 PM

उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में सरसो के खेत में शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक,सीओ,एसपी सिटी,एसएसपी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।युवक की हत्या की परिजनों ने गांव के ही युवको के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद निवासी देवेंद्र सिंह (19) पुत्र स्व० ख्यालीराम सांय 6 बजे से घर से लापता था।घर से कुछ देर में लौटकर कहकर बाहर निकला था।देवेंद्र जब रात 11 बजे तक नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कहीं बैठा होगा। देर रात जब नहीं लौटा तो गांव में उसकी काफी तलाश की। इस बीच बुधवार सुबह गांव के पास ही ग्राम टिमरूआ निवासी अखिलेश पुत्र राम भरोसे के सरसों के खेत में देवेंद्र का शव पड़ा मिला।खेत में शव पड़े होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वालों का तांता लग गया।सरसो के खेत में देवेंद्र की पैंट कुछ दूर उतरी पड़ी थी जबकि शव से काफी दूर कंडे के बटिये के पास उसके जूते उतरे पड़े थे।परिजनो ने बताया युवक के गले में चोट के निशान देखे गये हैं।ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र के पिता की मौत चार साल पहले हो चुकी थी। बड़ा भाई पूरन और उसका छोटा भाई देवेंद्र गांव में रहकर खेती करता था और दिल्ली में मजदूरी के लिये भी जाते थे।मृतक देवेंद्र अभी चार-पाँच दिन पहले ही दिल्ली से गांव लौटा था।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलने पर सी०ओ संजय रेडडी,एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान,फोरेंसिक टीम व एसएसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।मृतक के बड़े भाई पूरन ने गांव के लेखराज,जागन,गंगा सिंह पुत्रगण बाबू व थान सिंह पुत्र लेखराज के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवको के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।