बिल्सी। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इण्टर कॉलेज आज बुधवार खाद विक्रेता अजीत सक्सेना के पुत्र एवं कालेज के छात्र रहे उमंगराज सक्सेना के चार्टेड अकांउट (सीए) बनने पर यहां प्रबन्ध समिति ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उमंगराज ने अपनी इण्टरमीडिएट की शिक्षा इसी कॉलेज से उत्तीर्ण की। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया तथा अपनी सफलता के लिए मूल मंत्र नित्य अध्ययन तथा स्वयं पर विश्वास बताया है। उमंगराज का कहना है कि हर पड़ाव गिरते उठते हुए उनके मित्रों, परिजनों का सहयोग-आशीर्वाद ने उनको सफल बनाया है। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम ही जीवन का मूल मंत्र है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भगवानदास गुप्ता, सुरेश बाबू गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।