ज्वाला प्रसाद स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी एवं इलैक्ट्रोनिक्स के व्यापारी अजीत जैन के यहां हुई लूटपाट की घटना का उसी दिन बदमाशों को पकड़ कर खुलासा किए जाने पर बीती रात नगर के ज्वाला प्रसाद जैन स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह समेत कोतवाली पुलिस एवं बदमाशों को पकड़ने में मदद करने वाले लोगों को यहां प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि 30 जनवरी की शाम करीब सात बजे बदमाशों ने जैन इंटरप्राइजेज की दुकान पर धावा बोलकर परिवार के लोगों को बंधक बनाते हुए दुकान एवं घर से ढाई लाख की नगदी समेत लाखों रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना कोतवाली पुलिस को चुनौती हो गई थी। पुलिस सूचना मिलते ही नगर के सभी रास्तो पर नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई। नगर के कुछ युवाओं की मदद से पुलिस ने नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर के पास बदमाशों को एक खेत मे घेर कर पकड़ लिया। बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूटी गई संपत्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पीड़ित व्यापारी एवं नगर के जैन समाज ने सीओ समेत पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पुलिस की कामयाबी जन सहयोग पर ही निर्भर है। उन्होंने सभी लोगों से अपने बच्चों पर नजर रखते हुए उनसे मोबाइल को दूर रखने को कहा। नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह भी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि नरेंद्र मोहन गरल ने काव्य पाठ भी किया। इस मौके पर जेपी जैन स्कूल के प्रबंधक अनिल जैन, सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत मटरूमल शर्मा, टीटू जैन,प्रदीप जैन, अनिल जैन, अनूप जैन, ललित वार्ष्णेय, मयंक जैन, नीरज जैन, प्रशांत जैन, राकेश जैन, प्रमोद जैन, दीपक माहेश्वरी, डब्बू जैन, अरविंद जैन, डॉ मदन बाबू गांधी, सचिन असावा, संजीव माहेश्वरी, रंजन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।