धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन…सड़क पर खतरा
अलीगढ़। अतरौली तहसील के आजादपुर व खरगुपुरा गांव में अवैध मिट्टी खनन का बड़ा मामला सामने आया है। इन गांव से अलीगढ़-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के लिए करीब 400 ट्रक मिट्टी लेकर दौड़ रहे हैं। तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग से भी इस खनन की कोई अनुमति नहीं ली गई है। वहीं, ओवरलोड ट्रकों से नवनिर्मित नानऊ दादों मार्ग भी खराब होने लगा है। दादों-नानऊ मार्ग कई सालों से बदहाल था। 2017 में एशियन विकास बैंक ने 104 करोड़ रुपये सड़क के लिए स्वीकृत किए थे। आगरा की एक कंपनी ने सड़क का निर्माण कराया। मानिटिरंग का काम विश्व बैंक खंड को दिया गया। पिछले साल ही इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इन दिनों अलीगढ़ से कानुपर तक फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था ने अतरौली के आजादपुर व खरगुपुरा से किसानों से करार कर खेतों से मिट्टी ले जा रही है। मिट्टी लेकर वाहन पिछले साल बने नानऊ दादों मार्ग से लेकर जा रहे हैं। हर दिन करीब 400 ट्रक यहां से गुजर रहे हैं। विश्व बैंक खंड के अधिशासी अभियंता एमएल वर्मा ने मिटटी लेकर गुजर रहे ट्रकों को लेकर आरटीओ को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि नानऊ दादों मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य एक साल पहले किया गया था। अब इस सड़क के आजादपुर व खरगपुरा के रास्ते पर मिट्टी खनन किया जा रहा है। यह दोनों ग्राम सभा बरला थाना क्षेत्र में लगती हैं। हर दिन करीब 300 से 400 ओवर लोडेड ट्रक गुजरते हैं। इससे सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। तत्काल इन ओवर लोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की जाए। पत्र की कापी डीएम-एसएसपी को भी भेजी हैं।
कार्यदायी संस्था के अफसरों का पलटवार
बृज गोपाल संस्था के एजीएम योेगेंद्र यादव का कहना है कि मिट्टी खनन की अनुमति के लिए आवेदन कर रखा है। चालान भी जमा हो चुका है। जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। वहीं, कोई भी ट्रक इतना ओवरलोडेड नहीं होता है, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो। गांव देहात की छोटी सड़कों का भी इन ट्रकों से कुछ नहीं बिगड़ता है। अगर फिर भी कहीं सड़क टूटती है तो कंपनी मरम्म्त कराएगी। सरकारी काम में ही मिट्टी का प्रयोग हो रहा है।













































































