पशुपालकों को मिलेगी राहत, भेड़-बकरियों के भी बनेंगे आधार कार्ड
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पशुपालकों को बड़ी राहत दी है. भेड़-बकरियों को भी आधार नंबर मिलने जा रहा है गोवंश और महीष वंश के अलावा भेड़ और बकरियों का रिकॉर्ड भी पोर्टल पर दर्ज होगा. इसका फायदा यह होगा कि भेड़-बकरियों को भी एनडीसीपी के तहत इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. पोर्टल पर भेड़-बकरी के उम्र और पालने वाले नाम और पता भी ऑनलाइन दर्ज होगा. गोवंश और महीष वंश की तरह भेड़-बकरी को भी खुरपका-मुंहपका के टीके लगाए जाएंगे.
इसी महीने शुरू होगी ईयर टैगिंग
भेड़-बकरियों को 10 डिजिट का नंबर दिया जाएगा. यह इनके कान में एक छल्ले पर लिखा होगा. ब्लॉक के पशु अस्पताल में हर गांव की भेड़ और बकरी का रजिस्टर बनाकर रिकॉर्ड रखा जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम को 2019 में लांच किया था.
इसी महीने शुरू होगी ईयर टैगिंग
भेड़-बकरियों को 10 डिजिट का नंबर दिया जाएगा. यह इनके कान में एक छल्ले पर लिखा होगा. ब्लॉक के पशु अस्पताल में हर गांव की भेड़ और बकरी का रजिस्टर बनाकर रिकॉर्ड रखा जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम को 2019 में लांच किया था.
