बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में गंगा टूरिस्ट सर्किट के अंतर्गत जनपद बदायूं में कछला घाट के पर्यटन विकास के संबंध में शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि जनपद को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। कछला घाट एवं सागर ताल पर कपड़े बदलने के लिए चेंज रूम, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूर्ण की जाए, सागर ताल तक पहुंचने के लिए इंटरलॉकिंग भी कराई जाएं, दोनों ही स्थानों पर दर व समय निर्धारित कर नौकाएं भी चलाई जाएं, साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाए। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने अवगत कराया है कि सरसौता में ट्यूबवेल लगाया जाएगा। टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर के निर्माण में प्रसाधन, क्लॉक रूम, आवास, वेटिंग एरिया, सूचना पटल, पार्किंग, कैफेटेरिया, पेयजल इत्यादि, घाट पर मुक्तासीय मंच का निर्माण, वोटिंग आदि हेतु उपकरण का क्रय, केंद्रीय योजना स्वदेश दर्शन स्कीम की स्प्रिचुअल सर्किट योजना के अंतर्गत गंगा टूरिस्ट सर्किट में जनपद बदायूं में कछला घाट के पर्यटन विकास हेतु पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।