बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु पूरे जनपद में एक अभियान के तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम आदि किये जाने है, जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आजम की अध्यक्षता में अलिमा जनाब पब्लिक स्कूल, बदायूं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम में रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र द्वारा छात्राओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि को प्रचार-प्रसार करते हुये आपातकालीन सेवा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आजम द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ी हैं, जिसमें आप सभी के प्रयास से सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। सभी बालिकायें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहे, जिससे लक्ष्य प्राप्ति होने पर आपके माता-पिता, गुरु एवं समाज आप पर गौरवान्वित करें। छात्राओं का उत्साहवर्धन कर, यह कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती उन्हें भी समाज में अपनी भागीदारी करनी चाहिए बेटियां अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकती है, किसी की भी जरूरत नहीं है, आवश्यकता है कि वह अपनी सोई हुयी प्रतिभा व क्षमता को पहचाने, जिससे वह समाज में व्याप्त कुरितियों के विरुद्व लड़ सके। इस अवसर पर जिला समन्वयक-रूचि पटेल, एवं प्रधानाचार्य वसीम अहमद तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।