मोबाइल कंपनी लूटकांड का पर्दाफाश , पुलिस को 2 लाख का नकद पुरस्कार

etawah-police

इटावा। जियो कंपनी के सर्वर से 3 करोड़ मूल्य के बेशकीमती उपकरणों को लूटने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग के 10 लुटेरों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस सफलता पर इटावा पुलिस की टीम को अपर गृह सचिव की ओर से 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है. मंगलवार को लूट का खुलासा करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों ओर जवानों को एसएसपी आकाश तोमर ने प्रमाण पत्र बांटे.

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में अपराध का खात्मा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही पुलिस बल को भी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की जरूरत है. पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति लचीला एवं व्यवहारिक होना चाहिए. अगर पुलिस का व्यवहार सही होगा तो जनता पुलिस को सम्मान भी देगी और घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस की मदद भी करेगी.

बता दें 6 दिसम्बर की रात में सिविल लाइन इलाके से यह लूट की वारदात हुई थी. जिसकी गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने 31 दिसम्बर को खुलासा किया था. इसी खुलासे के बाद राज्य के अपर गृह सचिव की ओर से खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्द्धन करते हुए 2 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया था. सम्मान राशि और सम्मानपत्रों का वितरण देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने कैंप आफिस में किया.

इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करने वाली इटावा एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को सम्मानित करने के लिये गृह मंत्रालय ने नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र भेजे थे. यह धनराशि व प्रशस्ति पत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपनी पुलिस टीम को वितरित किये हैं.

इन्हें मिला पुरस्कार

पुरस्कार व सम्मान पत्र पाने वालों में थाना सिविल लाइन के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी वी.के.सिंह, सर्वेश कुमार, अविन यादव, प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार, विपिन कुमार, सुशील कुमार, शशिभान सिंह शामिल रहे.

5 साल में 50 करोड़ की लूट

बताते चले कि 5/6 दिसम्बर की रात को इटावा के जियो सर्वर में हुई लूट थी. इस गैंग के गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय लुटेरे पिछले 5 साल में 50 करोड़ से अधिक के उपकरण लूट कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच चुके थे. 30 दिसंबर को सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुष्पेन्द्र पुत्र राजवीर चाहर निवासी ग्राम मलहू थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को डींग राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली, बेंगलुरू सहित UK, USA तक माल बेचा

पता चला कि यह लुटेरे देश के विभिन्न शहरों दिल्ली, बंगलुरू, लखनऊ एंव भारत से बाहर यूके व यूएसए में बेचते हैं. तथा लूट के माल को बेचकर जो पैसे मिलते है उसे सभी लोग काम के हिसाब से आपस में बांट लेते है. आरोपियो के बैंक खातो में विदेशो से भी कई करोडों रूपये के ट्रांन्जेक्सन पाये गये. लुटेरो के गिरोह का मुख्य सरगना राजेश पाल है, जो सरिता विहार, नई दिल्ली में कृष्णा एयर एक्सप्रेस नाम से कोरियर कम्पनी चलाता है. जिसके माध्यम से यह लोग लूटा माल को भारत के विभिन्न शहरों तथा भारत के बाहर विदेशों में भेजते हैं तथा ऑनलाइन पे-पाल के माध्यम से पैसों का लेनदेन करते हैं.

इस तरह हासिल करते हैं सर्वर रूम की लोकेशन

आरोपी चंदन वोडाफोन कंपनी में नौकरी कर चुका है और वर्ष 2016 में जनपद मेरठ से इसी तरह सर्वर उपकरण लूट में जेल भी जा चुका है. इसका एक साथी रमेश उत्तराखंड में जियो कंपनी में एजीएम है, जो इन सर्वर रूमों की लोकेशन उपलब्ध कराता है, जिसे हम राजेश तथा गिरोह के अन्य सदस्यों को देते हैं. वह रेकी करके वहां पर नौकरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से दोस्ती करके या प्रलोभन देकर चोरी/लूट करने का प्रयास करते है.

दलालों के माध्यम से लूट का माल जाता है विदेश

आरोपी चंदन ने बताया कि इस तरह का काम वे लोग पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं तथा लूटे हुए माल को भारत में तथा भारत के बाहर विदेशों में शिपिंग के माध्यम से दलालों को भेजते हैं. रूपयों का लेनदेन पे-पाल गेटवे के माध्यम से करते हैं. पैसा आने पर गिरोह के अन्य सदस्यों को सरगना राजेश पाल द्वारा काम के अनुसार बांट दिया जाता है. यह भी बात सामने आयी है कि मुख्य सरगना ने सभी लोगों को कार्य का वितरण उनके विशेषता के अनुसार बांटा जाता था, जिसके कारण यह आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आने से बचे रहे.

ये है गिरफ्तार आरोपी

मनोज कुमार पाल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला ऊसर थाना सहावर जनपद कासगंज

अर्जुन पाल पुत्र सुशील कुमार निवासी धनसुआ थाना कोतवाली जनपद फतेहगढ़

राजेश कुमार पुत्र रमेश पाल निवासी डी-224 अली बिहार थाना सरिता विहार नई दिल्ली

रोहित कुमार पुत्र विशनु कुमार निवासी ग्राम मलूक थाना मगोर्रा जनपद मथुरा

ऋषिपाल पुत्र राम सिहं निवासी पालमपुर सराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज

रोहित पुत्र जवाहर सिंह निवासी धनसुआ थाना कोतवाली जनपद फतेहगढ़

चन्दन कुमार पांडे पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी जी-1428 गौर स्पोर्टस वुड थाना सेक्टर 79 जनपद नोएडा

रमेश पुत्र अशोक कुमार निवासी जी-1 223 कालिकाजी डीडीए फ्लैट नई दिल्ली

पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र राजवीर चाहर निवासी ग्राम मलूक थाना मगोर्रा जनपद मथुरा

सिक्योरिटी गार्ड रामनरेश यादव पुत्र कुलप सिंह निवासी ग्राम चतुरीपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी

ये हुई बरामदगी

इन सभी के कब्जे से 10 कार्टूनो में 16 आएसपी कार्ड, 6 सीपीए के कार्ड, 38 प्रोसेसिंग कार्ड (जियो कम्पनी), 6 ओएनएस कार्ड, 6 जीएचएल कार्ड , 38 एसएफपी कार्ड, 4 जूपीटर नेटवर्क 740 कार्ड, 2 एनाइन के एमपीए कार्ड, 4 अवैध तमंचे 315 बोर व 8 जिंदा कारतूस और 1 कार महिन्द्रा एक्सयूवी 300 नंबर डीएल 12 सीआर 2732 और 1 कार बुलेरो बरामद किया गया.