उझानी | मंगलवार की सांय नगर के कछला रोड पर ठंडा तिराहा पर आवारा सांडो के आपस में लड़ने से लोग अपने- अपने वाहनों को छोड़कर भाग गये । जिससे काफी समय तक रोड पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा । वहीं लोग आवारा सांडो के आपस में लड़ने के कारण दूसरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हो गये वहीं आवारा सांडो की वजह से लोग अपने अपने वाहन लेकर भागते दिखे । नगर में दिन व दिन आवारा सांडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है । आवारा सांडो के हमलों से अब तक काफी लोग घायल हो चुके हैं जबकि अभी कुछ समय पहले कछला रोड पर हलवाई चौक चौराहे पर एक व्यक्ति को आवारा सांड ने पटक पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिन्हें उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी । नगर व गांव में लगातार आवारा सांडो से हो रही घटनाओं के बाद भी जिम्मेवार लोग अपनी आँखे मूंदे बैठे हैं यह अपने आपमें एक प्रश्न है ।