बिल्सी। बीते शनिवार की रात नगर के मोहल्ला संख्या एक घनी बस्ती में इलैक्ट्रोनिक्स व्यापारी अजीत कुमार जैन के यहां सशस्त्र बदमाशों ने बेखौफ होकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिसका बीते दिन कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। घटना के मास्टरमाइड को लूट के सेलफोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीओ अनिरुध्द सिंह ने बताया कि बीते दिन लूटे गए सामान समेत पुलिस मुठभेड़ में विकास माहेश्वरी पुत्र ओमकार माहेश्वरी निवासी मौहल्ला संख्या पांच, आलम पुत्र असलम निवासी मौहल्ला संख्या चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों आरोपियोँ से की गई पूछताछ में सामने आए नाम आशीष उर्फ रानू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जो इस लूट की घटना का मास्टरमाइड निकला था। पुलिस ने आज सोमवार को आशीष उर्फ रानू पुत्र महेश बाबू निवासी मोहल्ला संख्या एक को एसआई अनिल कुमार राणा ने साढ़े दस बजे बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित वार्ष्णेय कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से घटना में लूटा गया ओप्पो मोबाईल फोन भी बरामद किया है।