बिल्सी। आज आए सीए के रिजल्ट में नगर मोहल्ला संख्या आठ निवासी एवं खाद विक्रेता अजीत कुमार के पुत्र उमंगराज सक्सेना ने चार्टेड अकाउंट (सीए) की परीक्षा को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उमंगराज ने अपनी सीए की डिग्री अपने गुरु स्वर्गीय कृष्ण प्रताप सिंह को समर्पित की है। अपनी इस सफलता का प्रथम श्रेय अपने पिता अजीत कुमार एवं मां सुषमा रानी को दिया। उनका कहना है कि उनसे ज्यादा मेहनत उनके लिए उनके माता-पिता ने की है। उन्होने प्राथमिक शिक्षा नगर के एसपीजेएम पब्लिक स्कूल और सीनियर सेकेंडरी बीडीवी कॉलेज से संपन्न की। उमंगराज ने अपनी सफलता के लिए मूल मंत्र नित्य अध्ययन तथा स्वयं पर विश्वास बताया है। नगर में उमंग राज के सीए बनने पर खुशी की लहर दौड़ गई है। वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि उमंगराज एक बहुत ही सात्विक प्रवृत्ति के सदाचारी युवक हैं। यह बहुत ही लगनशील, परिश्रमी तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे मन से प्रयास करने वाले हैं। इस मौके पर कवि नरेन्द्र गरल, शम्भू सक्सेना, जयप्रकाश माहेश्वरी, प्रज्ञा आर्य, सचिन सक्सेना, राजसी नेहा, प्राची सक्सेना, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, निर्देश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।