बदायूं।सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में क्विज का आयोजन एवं प्रतिज्ञा ली गई। सर्वप्रथम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े यातायात नियमों के बारे में प्रश्न पूछे गए।जिसमें ज्योति को प्रथम स्थान, अंबिका एवं प्रियांशी को द्वितीय स्थान तथा अंशिका को तृतीय स्थान मिला ।इसके बाद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं ने प्रतिज्ञा लिया कि वे भविष्य में यातायात सुरक्षा एवं नियमों का पालन करते हुए स्वयं सड़क पर चलेंगी एवं दूसरों को भी प्रशिक्षित करेंगीं। इसके पश्चात विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं ने प्रण लिया कि तंबाकू जैसी खतरनाक एवं नुकसान करने वाले पदार्थों से दूर रहेंगीं। सड़क पर चलते समय तंबाकू का सेवन न करने का पाठ सभी को सिखाएंगी क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं नशे के सेवन से ही होती है।छात्राओं ने विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाकर ऑनलाइन माध्यम से सभी को जागृत किया। प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को सड़क पर चलते समय ध्यान रखने को कहा एवं सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा का पालन करने को कहा। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. इति अधिकारी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा की शुरुआत अपने घर के आस-पास से करने को कहा ।कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ.अनीता सिंह ने छात्राओं को बताया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से भी दूसरों को दे सकते हैं।