बदायूं | बी.आर.बी. मॉडल स्कूल के तत्वाधान में बच्चों के उत्साह वर्धन एवं सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया गया था| आज उसके समापन पर प्रशिक्षित प्रतिभाओं को विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा ने पुरस्कार देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया | समर कैंप में आर्ट एवं क्राफ्ट,क्रिकेट तथा कैलीग्राफी विषयों की क्लास आयोजित की गई थी | जिसमें डांस में सांची वैश्य तथा समृद्धि, क्रिकेट में अथर्व कुमार,देवांश कुमार, वैभव कुमार, दर्श वैश्य , प्रथम गुप्ता, मौज अली खान ,रमीज अली खान, आर्ट एवं क्राफ्ट में सौभाग्य पटेल, सौम्या मलिक, नित्या शर्मा एवं कैलीग्राफी में रेयांश,उज्जवल रस्तोगी, आदर्श के शानदार प्रदर्शन पर उनका उत्साहवर्धन किया गया और साथ ही सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्या बंदना सक्सेना द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर समर कैंप से संबंधित शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा |