पैट्रोलपम्पों पर शौचालय के लिए तीन दिन के भीतर सफाई कर्मचारी रखें मालिकान

बदायूं।जनपद के पेट्रोल पंपों पर महत्वपूर्ण सुविधाएं बदतर हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप पर शौचालय बहुत गंदे, नलविहीन, पानी विहीन, टूटे फर्श, टूटे दरवाजे और बिना साबुन के हैं। यदि किसी ग्राहक को जरूरत पड़ी तो उसे भारी परेशानियाँ उठाई पड़ती है। हवा का इंतजाम तो कहीं है ही नहीं, पानी की भी किल्लत है। शौचालय जरूर बने हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल सिर्फ कर्मचारी कर सकते हैं। अधिकांश शौचालय पर ताला लटका रहता है। जबकि, ये सभी सुविधाएं देने की शर्त पंप के लाइसेंस के मानक में शामिल होती है। जनहित में दी जाने वाली इन सुविधाओं को बेहतर रूप से सुचारू करने के लिए एडीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा व विक्रय अधिकारी, एच0पी0सी0एल0, (पम्प) एवं कार्यरत अधिकांश पैट्रोल पम्पधारकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त पम्पधारकों को एडीएम प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही की जा रही है। उनमें से एक बिन्दु पैट्रोल पम्पों पर अनावश्यक रूप से खडे होने वाले वाहन भी है। अक्सर यह देखा गया है कि पैट्रोल पम्पों एवं उनकी परिधि के बाहर आस-पास काफी संख्या में भारी वाहन अनावश्यक रूप से खडे रहते है। यह उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में पैट्रोल पम्पधारकों को निर्देशित किया गया कि वह एन0ओ0सी0 में अकिंत चौहददी के अतिरिक्त अन्य भूमि का प्रयोग पैट्रोल पम्प के कार्य हेतु न करें तथा अपने पैट्रोल पम्पों के आस-पास अनावश्यक रूप से वाहन खडे न होने दें।
सी0एन0जी0 पम्पों के बाहर सडक पर वाहनों की लम्बी-लम्बी लाईनें लगी रहती है यह स्थिति उझानी रोड पर स्थित पम्प पर अक्सर देखने को मिलती है। यह रोड अत्यन्त व्यस्त है तथा रोड वाहनों के आवागमन के लिये है न कि वाहनों को खडा करने के लिये। इसके अतिरिक्त सी0एन0जी0 पम्पों पर बाहर इस आशय का बोर्ड लगा दिया जाता है कि बिजली न होने के कारण सी0एन0जी0 की बिक्री नहीं की जा रही है यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। बैठक में उपस्थित सी0एन0जी0 पम्पधारकों को निर्देशित किया गया कि वह बिजली न आने की दशा में जनरेटर का प्रयोग कर वाहनों में सी0एन0जी0 भरवाये किसी भी दशा में बिजली न आने की दशा में सी0एन0जी0 वितरण का कार्य न रोका जाये। साथ ही साथ सी0एन0जी0 पम्पधारकों एवं बैठक में उपस्थित विक्रय अधिकारी, एच0पी0सी0एल0 को निर्देशित किया गया कि वह सी0एन0जी0 वितरण हेतु टोकन व्यवस्था लागू करें ताकि अनावश्यक रूप से पैट्रोल पम्पों पर वाहनों की लाईन न लगने पाये। विक्रय अधिकारी, एच0पी0सी0एल0 द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में स्थित सी0एन0जी0 पैट्रोल पम्पों को आवश्यकता के अनुरूप सी0एन0जी0 न मिल पाने के कारण भी समस्या उत्पन्न होती है इस हेतु कम्पनी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा जनपद बरेली में मदर्स स्टेशन विकसित किया जा रहा है। उक्त स्टेशन विकसित हो जाने से जनपद को पर्याप्त मात्रा में सी0एन0जी0 मिलना प्रारम्भ हो जायेगी। यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। अक्सर यह देखा गया है कि पैट्रोल पम्पों पर स्थापित टॉयलेट साफ-सुथरा नहीं रहता है, टॉयलेट की फ्लश अधिकाशतः खराब रहती है तथा टॉयलेट में पानी आदि की व्यवस्था सही नहीं रहती है। इस सम्बन्ध में समस्त पैट्रोल पम्पधारकों को निर्देशित किया गया कि वह आगामी तीन दिवसों में अपने-अपने पैट्रोल पम्पों पर टॉयलेट को साफ सुथरा एवं सही कराया जाना सुनिश्चित करें तथा टॉयलेट की साफ-सफाई हेतु कर्मचारी नियुक्त कर उसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। पम्पधारकों को अवगत कराया गया कि पैट्रोल पम्पों पर साफ टॉयलेट, स्वच्छ पीने के पानी, वाहनों में हवा भरवाये जाने की व्यवस्था रखना एवं ग्रीनरी लगाया जाना अनिवार्य है। ग्रीनरी लगाये जाने हेतु पम्पधारक विभिन्न प्रकार के पौधे अपने-अपने पम्प पर लगा सकते है जिससे पैट्रोल पम्प की सुन्दरता बडने के साथ-साथ वातारवरण भी स्वच्छ होगा। समस्त पम्पधारकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने पम्पों पर इन समस्त व्यवस्थायें आगामी तीन दिवसों में सही कर लें अन्यथा निरीक्षण के समय कमी पाये जाने पर मार्केटिंग डिसीपिलीन गाईड लाईन्स के अर्न्तगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

