बिल्सी। किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए की गई कड़ी मेहनत और मन दृढ़ संकल्प हो तो सफलता व्यक्ति को जरुर मिलती है। ऐसा नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमानगढ़ी कॉलोनी निवासी अमित सक्सेना का कहना है। बीते दिन बीईओ की फाइनल परीक्षा के आए रिजल्ट में उनको चयनित किया गया। जिसके बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। अमित सक्सेना ने बताया कि उन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा पानीपत में अपने पिता के साथ रह कर की। उसके बाद वह बिल्सी में आ गए। उसके बाद उन्होने नगर के नन्नूमल जैन इंटर कालेज से 1997 में हाईस्कूल और 1999 में इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इससे आगे की शिक्षा के लिए चंदौसी के एसएम कालेज से बीएससी और एमए की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इसके बाद वह पीसीएस की तैयारी में जुट गए। उन्होने बताया कि पीसीएस के माध्यम से वह डिप्टी एसपी बनना चाहते थे। लेकिन वह इसकी तैयारी में कुछ कमी होने के कारण इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाएं। बीते वर्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में रिक्त चल रहे बीईओ के पदों के लिए आवेदन किया। साथ ही कड़ी मेहनत के बाद उन्होने इस पद को हासिल कर लिया। बताते है कि पिछले दिनों उनका बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक पद के लिए भी चयन हो चुका है।उनके बीईओ के चयन पर उनकी मां श्रीमती प्रेमलता सक्सेना, छोटे भाई सुमित सक्सेना और बहन प्रिया समेत सभी मित्रों ने खुशी जाहिर