बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव वहेटाजवी में बीती शनिवार की रात मिट्टी लेकर गांव की ओर आते समय एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक पलट गई। जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। कोतवाल डीके गुप्ता ने बताया कि आज रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव से उलैया जाने वाले मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटी हुई पड़ी है। जिसके नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ है। पुलिस ने ट्राली को हटवाकर उसके नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकलवाया। गांव के लोगों ने जिसकी शिनाख्त बरेली के थाना अलीगंज के गांव किनौदा निवासी दयारम (32) पुत्र छोटेलाल के रुप में की गई है। जो गांव में अपने रिश्तेदार यशपाल के यहां रहता था। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है।