गरीब मजदूरों को वितरित किए कंबल
बिल्सी। अखिल भारतीय खटीक समाज ने आज नगर के ईट-भट्टों पर रहने वाले गरीब मजदूरों को भीषण ठंड से बचाने के लिए कंबल एवं स्टॉल का वितरण किया। संगठन के मंडलाध्यक्ष उमेश चंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि गरीबों की सेवा एवं दान करना सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए लोगों को चाहिए वह गरीबों की मदद के लिए आगे आएं। इस मौके पर जोगेंद्र सूर्यवंशी, अनुज सूर्यवंशी, वीरेश सूर्यवंशी, हिरदेश कुमार, प्रवीण कुमार, जगदीश कुमार, हेमेंद्र सिंह, छोटे सिंह, राहुल कुमार, ललित कुमार, भानु सिंह, ओमसिंह, राधेश्याम, श्यामलाल, प्रेमसिंह, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
