बिल्सी। नगर की गल्ला मंडी से पंजाब प्रांत को धान लेकर जा रहा एक ट्रक बीती शुक्रवार की रात धने कोहरे के कारण एक नगर के बाईपास मार्ग पर स्थित नाई पिंडरी चौराहे के पास अचानक ट्रक पलट कर नाले में जा गिरा। जिससे की उसकी बाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। मिली जानकारी जिला संभल निवासी एवं ट्रक चालक मोहम्मद शोहिब बीती शुक्रवार की रात करीब आठ बजे नगर की गल्ला मंडी से ट्रक में धान भरके पंजाब प्रांत को जा रहा है। तभी बाईपास मार्ग नाई पिंडरी चौराहे के निकट एक ढाबा में चालक खाना खाने के लिए ट्रक रोक रहा था। तभी अचानक सड़क किनारे बना नाला अचानक से धस गया। जिसके बाद ट्रक पलट गया। बताते है कि चालक को कोई चोट नहीं आई है। मगर ट्रक नाले में गिरने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।