मामला ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन का बिल्सी। नगर के बीच बाजार स्थित एनए इंटर कालेज का इस बार बोर्ड परीक्षा केंद्र टूट सकता है। उसका कारण है कालेज में के अंदर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन। जिसको हटाने के लिए कालेज प्रशासन कई बार विभाग अधिकारियों को अवगत करा चुका है। कालेज के अलावा नगर के घरों की छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन से लोगों की जान पर अभी भी आफत बनी हुई है। तमाम शिकायतों के बावजूद विभाग मौन धारण किए हुए है और इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों डीएम कुमार प्रशांत ने बोर्ड परीक्षा बनाएं जाने को लेकर शिक्षा विभाग के साथ अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें उन्होने साफ कहा था कि जिस कालेज के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उसे किसी भी सूरत में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएं। नगर के बीच बाजार में स्थित एनए इंटर कालेज लंबे समय परीक्षा केंद्र बनता चला आ रहा है। मगर आज तक किसी भी अधिकारी ने इस लाइन को लेकर कोई गौर नहीं किया है। यही नहीं ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन नगर के कई घरों की छतों से गुजर रही है। इन क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के अनुसार छतों से गुजर रही लाइन के बारे में कई बार आला अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके विभाग ने कोई सुध नहीं ली है। कई लोगों ने डर के कारण छत पर जाना ही कम कर दिया है। पूर्व में कई लोग इन तारों की चपेट में आकर झुलस चुके हैं। लोगों का कहना है कि वह लोग अपने बच्चों को छतों में नहीं जाने देते हैं। कालेज के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने बताया कि लाइन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुका है।