बरेली। खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत “नारी सुरक्षा शपथ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने नारी सम्मान, सुरक्षा एवं समानता की शपथ ली। इस विषय पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि नारी हमारे समाज की रीढ़ है। उसकी सुरक्षा और सम्मान केवल कानून का नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहाँ नारी निर्भय होकर अपने सपनों को साकार कर सके।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज में हर व्यक्ति नारी के प्रति सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। नारी के बिना समाज की कल्पना अधूरी है, इसलिए हमें नारी के अधिकारों की रक्षा और उसके सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।शपथ एनएसएस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना द्वारा दिलाई गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप शर्मा ,रितेश गुप्ता व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।